बिना इंटरनेट के भी UPI से कर सकते हैं पेमेंट, ये आसान तरीका // UPI without internet

Aman B.
0

  • आपका नंबर BHIM ऐप पर UPI ट्रांजैक्शन के लिए रजिस्टर्ड होना चाहिए
  • आपको फोन के डायलर में जाकर USSD कोड *99# डायल करना होगा
  • इसे बिना इंटरनेट के भी एक्सेस किया जा सकता है 




Unified Payments Interface या UPI का यूज काफी बढ़ गया है. इसको डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए डिजाइन किया गया था. इसके जरिए आप पैसे सेंड या रिसीव कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि इसे बिना इंटरनेट के भी एक्सेस किया जा सकता है. 

यहां पर आपको बिना इंटरनेट के भी UPI ट्रांजैक्शन करने का तरीका बता रहे हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि आपका नंबर BHIM ऐप पर UPI ट्रांजैक्शन के लिए रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके बाद ही आप इसका यूज कर सकेंगे. 

BHIM ऐप पर UPI ट्रांजैक्शन के लिए रजिस्टर्ड नंबर से ही आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन के डायलर में जाकर USSD कोड *99# डायल करना होगा. इसके बाद कॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. 



आप का फोन आपको एक पॉप-अप मेन्यू दिखाएगा. इसमें आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे. यहां पर आपको बैलेंस चेक करने से लेकर UPI PIN मैनेज करने तक का ऑप्शन मिलेगा. पैसे भेजने के लिए आपको सेंड मनी के ऑप्शन पर जाना होगा. 

इसके बाद आप जिसको पैसे भेजना चाहते हैं उसका डिटेल्स डालना होगा. इसमें आप UPI आईडी के अलावा बैंक अकाउंट डिटेल्स भी यूज कर सकते हैं. डिटेल्स भरने के बाद आपका अमाउंट सेलेक्ट करना होगा जितना आप उसे भेजना चाहते हैं. 
इसके बाद आपको सेंड पर क्लिक करना होगा. अगले स्टेप में आपसे रिमार्क पूछा जाएगा. इसे आप 1 प्रेस करके स्किप कर सकते हैं. अगले स्टेप में आपको UPI PIN देना होगा. पिन देते ही पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे. यहां पर आपको UPI PIN में BHIM ऐप से रजिस्टर्ड पिन का ही यूज करना है. 

Tags

Post a Comment

0Comments

Thank you !
Your feedbacks are important to us.😀😀✍️

Post a Comment (0)